PATNA: फुलवारी शरीफ:पटना के फुलवारी शरीफ के चौहरमल नगर में 38 वा शिरोमणि बाबा चौहरमल महोत्सव का उद्घाटन मंत्री आलोक मेहता पूर्व मंत्री श्याम रजक पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया .
शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के तत्वाधान में आयोजित बाबा चौहरमल महोत्सव में पहुंचने पर नेताओं का स्वागत और तलवार व पगड़ी भेंटकर शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने सम्मानित किया. नेताओं ने सबसे पहले यहां बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया .
मंत्री आलोक मेहता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चौहरमल समाज के दबे कुचले पिछड़े शोषित पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे .वीर चौहरमल साम्प्रदायिक सौहार्द के भी प्रतीक थे . बाबा चौहरमल सामंती दमन के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले वीर योद्धा थे.
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा की चाराडीह में सामन्तो द्वारा की गई आर्थिक नाकाबन्दी का संगठन बना कर बाबा चौहरमल ने कड़ा मुकाबला किया और अपने लोगों को संकट से बचाया. कहा कि बाबा चौहरमल ने हमेशा समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है. आज हम लोग भी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता लालू प्रसाद के नेतृत्व में सामाजिक न्याय व जात-पात को समाप्त करने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
समारोह में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी समेत अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया और उन्हें शोषित पीड़ित गरीब दलितों का मसीहा बताया. वही 38 वाँ शिरोमणि बाबा चौहरमल जयंती समारोह के अवसर पर चौहरमल पार्क, चौरमल नगर, फुलवारीशरीफ में मेला लगा रहा. दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. समारोह का पहला दिन का विशेष आकर्षण भव्य शोभा यात्रा में देखने को मिला . जिसमे चितकोहरा, अम्बेडकर चौक से शोभा यात्रा में हाथी, उंट, घोड़ा, बाजा, डका, ढोल, मोर बाजा, पैदल, जन सैलाब जो पारम्परिक रूप से शांतिपूर्वक तलवार, लाठी, भाला, आदि का करतब दिखाते हुए चौहरमल नगर पहुंचे .
उद्घाटन समारोह के बाद रात्रि में पारम्परिक लोक गाथाओं के आधार पर रचित नाट्य का रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगों का खूब मनोरंजन किया.वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफीर आलम दल बल के साथ चौहरमल महोत्सव मेला परिसर में लगातार घुमघुमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
इसके अलावा विशेष शाखा से इंस्पेक्टर केशरी चंद भी अपनी टीम के साथ मेला परिसर में मुस्तैद रहे. बड़ी संख्या में महिला पुलिस फोर्स को भी समारोह स्थल पर लगाया गया था ताकि महिला श्रद्धालुओं को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े . वह चौहरमल नगर में बाबा चौहरमल महोत्सव को लेकर मेला में तरह-तरह के चाट पकोड़े व्यंजन खिलौने श्रृंगार प्रसाधन आदि की दुकानें भी सजी रही जिसमे देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे .
पटना के फुलवारी से रजत राज की रिपोर्ट