GAYA: दी मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष पद पर गया जिले के गुरुआ विधानसभा के राजद विधायक विनय कुमार यादव ने जीत हासिल की, तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह विजयी हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों को फूल-माला पहनाकर बधाई दी.
इस मौके पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि यह हमारी नहीं बल्कि हमारे समर्थकों की जीत है. जिन्होंने हम पर भरोसा दिलाया है. वर्ष 2012 में हमारे पिताजी अध्यक्ष पद पर विजयी हुए थे. उसके बाद वर्ष 2018 में पुनः हमारे पिताजी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. इस बार हम स्वयं मैदान में आए और हमने चुनाव लड़ा, जिसके बाद हमें अध्यक्ष पद पर जीत मिली है. गया, जहानाबाद और अरवल तीनों जिले इसके अंतर्गत आते हैं.
इसके सभी पैक्स अध्यक्ष और व्यापार मंडल अध्यक्ष को हम बधाई देते हैं. उनकी बेहतरी के लिए हम सतत प्रयास करेंगे. वही हम गुरुआ विधानसभा की भी जनता को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें पहली बार में ही विधायक बना दिया था.
वहीं उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह ने कहा कि जिन्होंने हमें वोट दिया और जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया, हम दोनों लोगों को धन्यवाद देते हैं. आज के बाद से यह हमारे सदस्य हैं. हमारे बैंक की स्थिति पहले से बेहतर हुई है. इसकी स्थिति और अच्छी हो, इसके लिए हम प्रयास करेंगे.
हमारा कोई पैक्स डिफॉल्टर साबित ना हो, बैंक को किसी तरह का घाटा ना हो, इसके लिए हम लगातार प्रयास करेंगे. अभी बैंक की स्थिति 33% अच्छी हुई है, हमारा प्रयास होगा कि इसका 33 परसेंट और अधिक ग्रोथ करें. किसानों को बैंक से सुविधा मिले, इसके लिए हम प्रयास करेंगे. सरकार बैंक की सहायता करें, इसके लिए हम अपने अध्यक्ष के माध्यम से प्रयास करेंगे. हम जीत दिलाने वाले समर्थकों का आभार प्रकट करते है.
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट