SARAN: सोनपुर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां डीआरएम कार्यालय के समीप पीएनबी शाखा से बाइक सवार अपराधियों ने करीब 12लाख रुपए कैश लूट ली है। वही मौके पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की है इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चौकीदार की गोली लगने से मौत हो गई है।
वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम नाकेबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन अपराधियों के मनोबल का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जहां बड़े आराम से लाखों रुपए लूटपाट के बाद गोलीबारी कर सुरक्षा में तैनात चौकीदार की हत्या कर दी और आराम से निकल गए। लूट की राशि अभी बढ़ घट सकती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है। लूटपाट की इस घटना के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
इस बड़ी वारदात के बाद एक बार फिर कहा जा सकता है कि अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है, अब देखना होगा कि पुलिस की टीम इस घटना का उद्भेदन कितनी जल्दी कर पाती है।
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट