PATNA: इस वक्त यूपी से बड़ी खबर आ रही है जहां माफिया आतंक अतीक अहमद का बेटा असद और सकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में एनकाउंटर में मारा गया। काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झांसी अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। एनकाउंटर की खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई है।
आपको यह भी बता दे कि दोनों फरार चल रहे थे। जिनके उपर पांच – पांच लाख रूपये का इनाम भी था। यूपी एसटीएफ ने इस एनकांउटर को डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम के साथ दोनों को मार गिराया।
एनकांउटर की खबर के बाद सीएम योगी आदित्य नाथ ने एसटीएफ को बधाई दी है। उपमुख्यमंत्री ने इस एनकांउनटर को सही करार देते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई है। बताया जा रहा कि बेटे की मौत की खुबर अतीक अहमद को दी गई। जिसके बाद वह फूट फूट कर रोने लगा।
न्यूज डेस्क की रिपोर्ट