PATNA: माली मालाकार समिति, पटना और ओ.बी.सी. मोर्चा दीघा विधान सभा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत और महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 196वीं जयंती के अवसर पर दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित फुले स्मारक में आज दीघा विधायक डाॅ0 संजीव चौरसिया ने उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया ।
डाॅ0 चौरसिया ने इस दौरान बताया की महात्मा ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन त्याग और समाज के प्रति सम्मर्पित रहा। समाज के लिए उनका त्याग अतुल्नीय है। उनका पूरा जीवन प्रेरणा दायक है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट