PATNA : दावत -ए -इफ्तार को लेकर बिहार में सियासत काफी तेज है। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इफ्तार को लेकर ट्वीट किए थे कि , बिहार जल रहा है और यह लोग इफ्तार कर रहे है और इस दावत के जरिए जख्म पर मरहम लगाने की बजाय नमक छिड़क रहे है। इसको लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ,आप लोग अभी तक उपेंद्र कुशवाहा का नोटिस नहीं रहे हैं उनका तो मार्केट बंद हो गया वह तो खत्म हो गए।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह ने कहा ,मैं 5 बार चुनाव लड़ा हूं। जिस विधानसभा क्षेत्र से हम आते हैं उसी विधानसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा भी आते हैं और अगर एक बार भी वह अपने वोट पर जीते हो तो मैं राजनीति से संयास ले लूंगा हमसे भी अगर एक बार वह जीते हो तो कोई बात हो। जिस बूथ पर उपेंद्र कुशवाहा वोट डालते हैं उस बूथ पर भी वह हमको हरा नहीं पाए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट