PATNA : पटना में आज कॅरियर प्लानर एलायंस क्लब की ऐतिहासिक सफलता पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।बता दें ,उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थियों का सम्मान सह विदाई समारोह पटना के प्रतिष्ठित एस. के. मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों को एलायंस क्लब डी. एन.ए ट्रॉफी, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
बता दें कि ,एस. के. मेमोरियल हॉल में सफल अभ्यर्थियों को विदाई तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दी गयी। वहीं सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता यात्रा के बारे में बताया और सक्सेस टिप्स साझा किया। इस मौके पर सफल विद्यार्थियों ने बताया कि , किसी को भी सफलता एक दिन में नही मिलती है लेकिन ईमानदारी से प्रयासरत रहने पर एक दिन जरूर मिलती है।
कॅरियर प्लानर एलायंस क्लब में सैकड़ों विद्यार्थियों जिनका आज सरकारी अधिकारी बनने का सपना सच हुआ वो सभी ऑफलाइन क्लास रूम प्रोग्राम में आए थे और आज भारत सरकार के विभन्न सरकारी विभागो, केंद्रीय मंत्रालयों तथा सभी सरकारी बैंको में अधिकारी बन कर जा रहे है। सफल विद्यार्थियों को अच्छे अधिकारी बनने के तमाम गुण पर भी प्रशिसत किया गया है।
इसके साथ ही संस्था के चीफ मेंटर भूपेश कुमार ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा उत्कृष्ट टैलेंट टीम को बधाई दी है। श्री कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सफल मैनेजर बनने के गुर सिखाए। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थीयों ने एलायंस क्लब “DNA” की शपथ भी ली जिससे वो समाज एवं देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।
वहीं कार्यकम में सफल विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सरकारी बैंको केन्द्रीय विभागो एवं बिहार सरकार के आला पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन संस्था के मुख्य संचालन अधिकारी कुमार मुन्ना तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिशिर कुमार के द्वारा दिया गया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट