PATNA : सीएम नीतीश कुमार आज पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक़ स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने मेट्रो स्टेशन परिसर में भूमिगत टनल बनाने के लिए लायी गयी मशीन ‘महावीर’ से कार्यों का उद्धघाटन किया। साथ ही मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ,पटना में मेट्रो ट्रेन का काम अपने तय समय पर पूरा होगा।
वहीं सीएम नीतीश के साथ -साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इसके साथ मुख्यमंत्री ने बताया कि ,मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र सरकार,राज्य सरकार और जाइका के सहयोग से अब बजट की बाधा को दूर कर लिया गया है। जिससे कार्य तीव्र गति से पूर्ण होगा। इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते मामले पर मीडिया से बातचीत की। सीएम ने कहा कि ,इस मामले में सरकार ने वैक्सीनेशन के साथ-साथ टेस्टिंग बढ़ाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट