RANCHI : राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। लेकिन अब खिली धूप ने धीरे – धीरे मौसम का मिजाज बदल दिया है। तापमान धीरे – धीरे बढ़ने लगा है । बता दें मौसम विभाग ने बताया है कि ,अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा। खिली धूप रहेगी और बढ़ते तापमान का असर भी साफ नजर आयेगा। धूप का असर साफ दिखेगा तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि, नमी के कारण दोपहर के बाद छिटपुट वर्षा होने की संभावना है , पांचवें दिन राजधानी रांची सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बरसात की संभावना है । वहीं लगातार बदलते मौसम ने तापमान में कभी गिरावट . तो कभी वृद्धि , कभी चिलचिलाती धूप तो कभी बारिश । लगातार बदलते मौसम के मिजाज का असर लोगों की तबीयत पर भी होने लगा है ।
आपको बता दें कि, 6 अप्रैल,यानि आज पश्चिमी सिंहभूम , सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के साथ बोकारो , गुमला , हजारीबाग , खूंटी और रामगढ़ के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना जाहिर की है । वहीं रांची में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया । साथ ही राज्य के कई जिलों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट