द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन-3 अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 17 मई को तीसरा लॉकडाउन खत्म हो रहा है. राज्य से बाहर फंसे मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है. कोई ट्रेन, कोई पैदल तो कई लोग गाड़ी बुक करके घर वापस आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से आयी है.
आपको बता दें कि प्रवासी मजदूर मुंबई से पटना आ गए हैं लेकिन उन लोगों को अभी सुपौल जाना है. ये सभी प्रवासी मजदूर मुंबई से ट्रक बुक करके पटना पहुंच चुके हैं. मजदूर भाड़े का ट्रक लेकर पटना पहुंच गए है. इन लोगों ने ट्रक को एक लाख 10 हजार में बुक किया था. मजदूरों का कहना है कि ट्रक को मुंबई से सुपौल के लिए रिजर्व किया गया था. लेकिन ट्रक वाले हमलोगों को पटना लाकर छोड़ दिया. जबकि हमलोगों को सुपौल छोड़ना था.
लेकिन जब मैंने बात किया तो इस ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक को मुंबई का सेठ के द्वारा रिजर्व किया गया था. ड्राइवर ने कहा कि मुझे इनलोगों को यूपी बॉर्डेर छोड़ना था लेकिन हम इन लोगों को सहूलियत के लिए पटना ला दिए. ड्राइवर का ये भी कहना है कि गाड़ी में तेल नहीं है. हम आगे नहीं जा सकते.
सभी मजदूर मुंबई में मजदूरी का काम करते हैं. मुम्बई में इनके साथ फैमिली और छोटे बच्चे भी है. ये सभी एक दिन से भूखे हैं. कहीं-कहीं खाना मिल जाता था तो खाना खा लेते थे. लेकिन अभी इनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. और पैसा भी नहीं है. इन सभी को सुपौल जाना है. ड्राइवर कह रहा है कि हम ट्रक को आगे नहीं ले जा सकते है. ये सभी पटना जंक्शन के पास ट्रक में ही बैठे है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट