PATNA : पिछले दिनों बिहार में लगातार हिंसा की घटना हुई है। जिसको लेकर आज लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ,बांटने की राजनीति का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सूट करता है। अगर बिहारियों में आपस में मतभेद होता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति को यह सूट करता है।
चिराग पासवान का साफतौर पर कहना है कि ,रामनवमी के दौरान इस तरह की घटना पहली बार नहीं घटी है। लेकिन इन घटनाओं से सबक क्या लिया, कोई सबक नहीं लिया । परिणाम स्वरूप पिछले 3 दिन से 4 दिन से प्रदेश जल रहा है। और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई दो समुदाय आपस में लड़े पड़े मुख्यमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ऐसे में चिंता इस बात की बढ़ गई है कि, जब मुख्यमंत्री अपने ही गृह जिला को नहीं संभाल सकते ,तो मुख्यमंत्री से पूरा बिहार की सुरक्षा की उम्मीद रखना जायज है क्या। इसीलिए हम लोग बार-बार कहते हैं कि ,मुख्यमंत्री से अब बिहार संभालने वाला नहीं है।
वहीं जेडीयू के पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा ,यही सपना देखते हैं मुख्यमंत्री , ओरिजिनल लाल किला से कभी तिरंगा झंडा फहराने का ख्वाब तो पूरा मुख्यमंत्री का कभी नहीं होगा। तो ऐसे ही एक नकली लाल किला अपने पीछे लगा लिया , संभवत कल को उसका एक नकली मॉडल तैयार कर के उसी के प्राचीर पर खड़े होकर के मुख्यमंत्री झंडा लहरा दे शायद इसी तरीके से उनका सपना पूरा हो।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट