PATNA: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने ‘जय भारत सत्याग्रह’ को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाक़त आश्रम में चार अप्रैल को ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों और ज़िला प्रभारियों की अहम बैठक का आयोजन किया है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास व अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में “जय भारत सत्याग्रह” की सफलता एवम् ज़िलों में इसके सुचारू क्रियान्वयन को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
इस बैठक में सभी ज़िलाध्यक्षों और ज़िला प्रभारियों को पटना बुलाया गया है जिनके साथ प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह व सचिव प्रभारी अजय कपूर अहम बैठक लेंगे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट