द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के औरैया में सुबह 3:30 बजे हुए सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 20 घायल हैं. ये सभी मजदूर राजस्थान से लौट रहे थे. ये सभी मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं.
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि औरैया सड़क हादसे में 25 मजदूरों की दर्दनाक मौत की हृदय विदारक खबर सुन मर्माहत हूं. इसका दोषी कौन? अगर यह मजबूत सरकार 53 दिन बाद भी अपने श्रमवीरों को सुरक्षित घर नहीं पहुंचा सकती तो धिक्कार है. भारत मां के प्यारे श्रमिकों को सरकार द्वारा दोयम दर्जे का नागरिक क्यों समझा जा रहा है?