PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां पारा मेडिकल के छात्रों ने आज राबड़ी आवास पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि ,पारा मेडिकल के छात्रों की मांगे है कि , सिर्फ बिल्डिंग बनाने से कुछ नहीं होंगे पारा मेडिकल के छात्रों की नियुक्ति भी करनी होगी। इतना ही नहीं उनका साफतौर पर कहना है कि ,बड़े-बड़े इमारत खड़ी हो चुकी और कागजों पर हमारी नियुक्ति हो चुकी है।
लेकिन ना अस्पतालों में पारा मेडिकल के छात्र हैं और न ही उनको समय पूर्वक वेतन नहीं दिया जा रहा है। बता दें सम्मान पूर्वक उनकी मांग है कि, जहां हमें 3000 मिलने चाहिए थे। वहां 1500 मिलते हैं। अब तो वह भी पैसे नहीं दिया जा रहा है। वहीं सरकार के द्वारा सिर्फ कैबिनेट और विधानसभा का बजट सत्र में पेश हो रहा है। छात्रों का कहना है कि ,2 साल की पढ़ाई 5 साल में पूरी हो रही है। और समय पूर्वक उसका रिजल्ट भी नहीं दिया जा रहा है।
इसके साथ ही पारा मेडिकल के छात्रों ने कहा कि , हम लोगों को मिल कुछ नहीं रहा जो समय पूर्वक परीक्षा होनी चाहिए ,वह भी सरकार के द्वारा समय पूर्वक परीक्षा और रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है। कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो सालों से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह तमाम मांगों को लेकर आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंचे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट