PATNA : पटना के दीघा- आशियाना रोड स्थित सेंट्रल रेवेन्यू कॉलोनी परिसर के एक बंद गैरेज से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। आपको बता दें कि ,शास्त्री नगर थाने पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम सेंट्रल रिवेन्यू कॉलोनी पहुंचती है। साथ ही कैंपस में पानी टंकी के पास स्थित गैरेज के लॉक को तोड़ा गया। तब उसके अंदर से अलग-अलग ब्रांड के विदेशी शराब को जब्त किया गया है।
बता दें उसके अंदर से अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों की शराब से भरी हुई कुल 255 बोतल बरामद हुई। जो कार्टून में पैक थी। इनमें शराब की कई ऐसी बोतलें भी थी, जिन्हें मिलिट्री की कैंटीन से खरीद कर लाया गया था। क्योंकि, उन बोतलों पर मिलिट्री कैंटीन के होने के प्रमाण थे। उन पर मुहर लगी हुई है। बताया जा रहा है कि , वहां बने सरकारी क्वार्टर में बिहार- झारखंड सर्किल के जीएसटी के 2 कमिशनर और 5 एडिशनल कमिश्नर रहते हैं।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट