ROHTAS: रोहतास जिले के सासाराम हिंसक मामले में शनिवार की रात्रि तकरीबन 9:00 बजे शेरगंज मोहल्ले में हुए एक्सप्लोसिव विस्फोट मामले में रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने कहा है कि पटना से एफएसएल की टीम आई थी और विस्फोट स्थल से सैंपल कलेक्ट कर पटना वापस ले गई है। और विस्फोट मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही शेरगंज विस्फोट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही एक स्कूटी और घटनास्थल से चप्पल जूते के अलावा खून के निशान भी पाए गए हैं। वही पटना से दंगा निरोधक दस्ते की दो बटालियन भी सासाराम पहुंच गई हैं। वही रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने कहा कि लोगों में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि मस्जिद में विस्फोट हुआ है यह बिल्कुल ही सरासर गलत अफवाह है विस्फोट एक झोपड़ी नुमा मकान में हुआ है ना की किसी धार्मिक स्थल पर हुआ है।
वहीं डीएम और एसपी के नेतृत्व में हिंसक इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसके अलावा रोहतास कैमूर भोजपुर और बक्सर से पुलिस फोर्स के अलावा पुलिस के आला अधिकारी भी सासाराम में कैंप किए हुए हैं। सासाराम के कादिर गंज, शाहजलाल पीर,शेरगंज, जानी बाजार, गोला बाजार, नवरत्न बाजार, सैफुल्लागंज सहित अन्य मोहल्लों में भारी संख्या में पुलिस बल और SSB की टीम के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में दो FIR किए गए हैं और इसके अलावा कुल 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार 35 लोगों में से कुछ लोगों के पास से मोबाइल फोन को ही बरामद किया गया है। कुछ लोगों के मोबाइल से अफवाह फैलाने वाले वीडियोज फोटोस और मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आदान प्रदान किए गए हैं। अफवाह फैलाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है।
व्हाट्सएप ग्रुप में चैट किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी किये गए है। वैसे सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन सहित चैट करने वालों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद वैसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही रोहतास एसपी और डीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए शांति कायम करने की अपील की है।
रोहतास अमित कुमार