PATNA: कैनरा रोबीको म्युचुअल फंड की ओर से राजधानी पटना के गर्दनीबाग गर्ल्स् हाई स्कूल में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुई 50 मेधावी छात्राओ को कॉर्पोरेट सोशल् रेस्पांसिबिलिटी के तहत साईकिल वितरण किया गया।
इस अवसर पर कैनरा रोबीको म्युचुअल फंड बिहार झारखंड के क्लस्टर प्रमुख राणा राणेश की उपस्थिति मे विद्यालय की प्रचार्या डॉ पूनम सिंहा ने सभी छात्राओ को अपने हाथों से साइकिल पुरस्कृत किया तथा पढ़ाई के प्रति और ज्यादा जागरूक और प्रोत्साहित करते हुए कैनरा रोबीको को आभार एवम् धन्यवाद दिया|
पटना जिला में छात्राओं मे शीर्ष स्थान पाने वाली छात्रा ट्विंकल कुमारी को राणा राणेश ने अपने हाथों से साईकिल की चाभी देते हुए आगे की शिक्षा के लिए हॉस्लाफजाइ किया। विद्यालय की शिक्षिका निरूपमा, अनुजा, रश्मि, पापिया, मोहसिना एवम् शिक्षकगण ने सभी छात्राओं को बधाइयाँ दी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट