RANCHI: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेसी नेता और केकार्यकर्ता सड़क पर दिख रहे है.आज मोरहाबादी स्तिथ बापू वाटिका पर OBC,SC, ST और अल्पसंख्यक कांग्रेस ने एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह के जरिये केंद्र सरकार का विरोध दर्ज किया.इस सत्याग्रह में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,कार्यकारी अध्यक्ष बधू तिर्की मौजूद रहे. इस सत्याग्रह में टाना भगत समाज के लोग भी आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में जिस तरह के हालात है.उससे अब उभरने के लिए कांग्रेस राजधानी से लेकर पंचायत स्तर तक प्रदर्शन करेगी.उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है.लेकिन ऐसा कांग्रेस कभी उन्हें करने नहीं देगी.हम बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान को बचाने के लिए किसी भी तरह के आंदोलन के लिए तैयार है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता इतनी जल्दबाजी में की गई.जैसे अगर देर होता तो कोई बड़ा नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता है.राहुल गांधी को सदन में बोलने से रोका जा रहा था उनके आवाज को बंद कर दिया जा रहा था.लेकिन अब सड़क पर बोलेंगे.राहुल गांधी के साथ आज पूरा देश खड़ा है.आने वाले दिनों में भाजपा के लिए यह सही नहीं होगा.
कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा के लोग हमारे नेता की सदस्यता खत्म कर सदन में सवाल पूछने से रोक सकते है.लेकिन कांग्रेसी अब सड़क पर आवाज़ उठाएगी.राहुल गांधी ने यही पूछा था की आखिर अडानी और PM का क्या रिश्ता है.अडानी की संपत्ति की जांच JPC से क्यों ना कराया जाए.लेकिन इसका जवाब देने से बचने के लिए उनकी सदस्यता ही खत्म कर दी गई.भाजपा गांधी नाम से ही डरती है.वह तानाशाही के जरिये देश को चलाना चाहते है.लेकिन यह देश गांधी का है यहां इनकी तानाशाही नहीं चलने दिया जाएगा.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट