नई दिल्ली : लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा. देश में मरीजों की तादाद 85940 पहुंच चुकी है. इस बीमारी के कारण अब तक 2752 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 30153 लोग उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.
राजस्थान में 91 नए मामले
राजस्थान में शनिवार की सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 91 नए मामले सामने आए है. सर्वाधिक 55 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए, जिसमें 48 मामले अकेले सेंट्रल जेल के हैं. डूंगरपुर में 21, उदयपुर में 9, सिरोही में 2, कोटा, झुंझुनू, भरतपुर और सिरोही में 1-1 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की तादाद 4838 पहुंच गई है.
मरीजों की संख्या के मामले में चीन से आगे निकला भारत
कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल गया है. मरीजों की संख्या को लेकर भारत अब दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.
24 घंटे में 3970 मामले, 103 की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए. वहीं, इस अवधि के दौरान 103 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की कुल तादाद 85940 और मृतकों की संख्या 2752 पहुंच गई है. अब तक कोरोना के 30152 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 53035 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में 159 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मरीजों की तादाद अब प्रदेश में 4000 के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को कुल 123 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए. राज्य में अब 2165 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.