PATNA : गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में बड़ा बदलाव किया गया है और अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर भाजपा में कहीं ना कहीं आक्रोश है। बता दें कि , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की है।और उसके बाद उनको ज्ञापन भी सौंपा है।
वहीं आपको बता दें कि ,बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती हिंसक गतिविधियों को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात करने पहुंचा है। इसके साथ ही बाहर निकलते ही सम्राट चौधरी ने कहा ,हमने राज्यपाल को इस चीज से अवगत कराया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि , बिहार सरकार की वजह से हमें अपने गृह मंत्री का दौरा रद्द करना पड़ा है। उसको लेकर आज संज्ञान ले नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट