ROHTAS: सासाराम में दो पक्षों के विवाद के बाद पत्थरबाजी वाहनों में तोड़फोड़ कई झोपड़ी नुमा दुकान आग के हवाले होने के बाद तनाव का स्थिति बना हुआ है। सासाराम के कादिर गंज मुबारक गंज चौखंडी नवरत्न बाजार में पूरी तरह से दुकान बंद हो गई है। जानकारी दी गई कि दो पक्षों के विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुआ।
वाहनों को तोड़फोड़ किया गया। झोंपड़ी नुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद सासाराम शहर में तनाव स्थिति बना हुआ है । पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है। रामनवमी के जुलूस के बाद हुई इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव का माहौल के बाद रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। प्रशासन पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
लेकिन तनाव का स्थिति दोनों पक्षों से बना हुआ है। सासाराम शहर की शहर के गोला बाजार जाने वाले सड़कों पर पत्थर से ईट से पूरी तरह से पटा हुआ है। वहीं कई बाइकों में तोड़फोड़ कर दिया गया है। गोला बाजार की पूरी दुकानें बंद हो गया है आपका तफरी का माहौल बना हुआ है।
रोहतास अमित कुमार की रिपोर्ट