द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज पहला अपडेट जारी किया गया है. इस नए अपडेट में 46 नए मरीज की मिलने की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1079 हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी. हालांकि संक्रमित मरीज जमुई से सात, समस्तीपुर से एक, शेखपुरा से नौ, पटना से पांच, औरंगाबाद से दो, मुंगेर से एक, बांका से 18 और कटिहार से तीन मरीज मिले हैं.