PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर में पुत्री की जन्म हुई। जिसके बाद सत्ता पक्ष के नेता हो या विपक्ष का नेता हो सभी लोगों ने तेजस्वी को बधाइयां दिया । वहीं तेजस्वी आज विधानसभा परिसर के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, बेटी को कात्यायनी नाम उसके दादा ने दिया है ।
बता दें कि ,तेजस्वी यादव की बेटी का जन्म उस दिन हुआ जिस दिन मां कात्यायनी का दिन था यानी नवरात्रि का छठे तिथि था। वहीं उन्होंने कहा कि ,हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है । अभी नवरात्री के साथ मुसलमान भाई का रोजा भी चल रहा है और क्रिश्चियन लोग का भी पर्व है।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही तेजस्वी यादव ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है. तेजस्वी यादव ने बताया कि ,प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर हमारी खुशियों को कई गुना बढ़ाया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट