अनिश कुमार, खगड़िया
खगड़िया: जिले के गोगरी अनुमंडल में मुंबई से लौटे कोरोना के संदिग्ध मरीज की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। गोगरी प्रखंड के बड़ी पसराहा गांव के रहने वाले कोरोना के संदिग्ध अधेड़ पत्नी और पोते के साथ बीते 13 मई को मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे। यहां आने के बाद दंपति को महेशखूंट स्थित शारदा गिरधारी महाविद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था। हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी एवं ढाई वर्षीय पोता के साथ मुम्बई में रहता था। उनके परिवार वाले ने महेशखूंट आकर ढाई वर्षीय बच्चे को अपने साथ घर लेकर चले गए थे। गुरुवार को अधेड़ पुरुष की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। क्वारंटाइन सेंटर के डॉक्टर ने कोरोना के सभी लक्षण को देख इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध एक अधेड़ मरीज की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। मृतक की पत्नी भी उसके साथ रही है। उसके श्वाब का सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा।