PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव दिल्ली के सीबीआई कार्यालय पहुंच चुके है। इसके साथ ही लालू यादव की बेटी मीसा भारती हाथों में फाइल लिए ईडी दफ्तर पहुंच चुकी है। बता दें तेजस्वी यादव ने सीबीआई के सामने पेश होने की सहमति इसीलिए जताई क्योंकि सीबीआई ने आश्वासन दिया था कि ,वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी बल्कि सिर्फ उनका बयान दर्ज करेगी।
बता दें कि ,आज 11:00 बजे तेजस्वी यादवको सीबीआई के सामने पेशी होने था। बता या जा रहा है कि ,सीबीआई उनसे सवाल-जवाब और पूरी इंक्वायरी होने के बाद यह पता लग पाएगा कि ,तेजस्वी यादव ने क्या-क्या जवाब दिए हैं और देखने वाली बात होगी की क्या पिछली बार की तरह इस बार भी तेजस्वी यादव बच निकलेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट