SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले में मां जानकी मंदिर में आज एक महत्वपूर्ण वैठक का आयोजन किया गया। महिला समिति प्रकोष्ठ के द्वारा सम्मानित सदस्यों को आमंत्रित करते हुए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिला प्रकोष्ट में समाजसेवी प्रीति झा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मां जानकी मंदिर में बैठक के बाद माला पहना कर सीतामढ़ी की जिला परिषद सीमा गुप्ता के द्वारा आरजेडी की नेत्री सीतामढ़ी की चेयरमैन आदित्य कुमारी के द्वारा सम्मानित समारोह कार्यक्रम रखा गया था। महिला सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें खासतौर पर महिलाओं पर इस कार्यक्रम में फोकस किया गया। वहीं राम जानकी मंदिर में भव्य आयोजन भी किया गया।
आपको बता दें कि माता जानकी के जन्मदिन 29 मार्च को मनाया जा रहा है, काफी उत्साह के साथ और धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।सम्मानित सदस्यों को सम्मानित करते हुए बैठक में होने वाले विशेष कार्यक्रम की चर्चा की गई। मां जानकी मंदिर के प्रांगण में भी झांकी निकलेगी।
मंदिर परिसर से पूरे सीतामढ़ी जिले में घूम-घूम कर इस झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। श्री जानकी मंदिर के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि हर साल इसी तरीके से झांकियां निकाली जाती है और इस साल भी राम नवमी के अवसर पर मां जानकी के मंदिर से झांकियां भव निकलेगी और शाम के वक्त आरती भी पूजा होगी।
सीतामढ़ी से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट