PATNA: पटना के गांंधी मैदान में बिहार दिवास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस खास मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ राज्य के लोगों को दी है।
राज्यवासिओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारा बिहार माता सीता, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, हज़रत मखदूम सरफुद्दीन याहिया मनेरी, महात्मा गांधी , सम्राट अशोक आर्या भट्ट के साथ अनेकों संत महात्मा, ऋषि -मुनियों के ज्ञान, विज्ञान ,कर्म की तपो भूमि रही है। हम बिहार वासियों को बिहार के अतीत पर गर्व है।
आज बिहार दिवस के अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि हम जहाँ भी रहेंगे विहार के गौरव को बढ़ाने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अपने बिहार को प्रगति, विकास के शीर्ष पर पहुंचाएंगे। बिहारी कहलाना मान सम्मान का विषय बना रहे। हमसब अपनी पारस्परिक एकता, भाईचारा को बनाये रख कर बिहार के मान सम्मान को बढ़ाएंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट