PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां पटना के गर्दनीबाग में हजारों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ,हमारी मानदेय राशि बढ़ाई जाए। और जो हजार रुपए तय की गई थी वह भी राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया।
इसी के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए कहा कि ,1000 में दम नहीं 21000 से कम नहीं आशा कार्यकर्ताओं ने इस मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि , हमने कोरोना काल में घर-घर जाकर वैक्सीन दिया। साथ ही महिला प्रस्तुति भी हम घर – घर जाकर कर आते हैं।
लेकिन उसके बावजूद भी सरकार नारी को बकाया मानदेय राशि नहीं दे रही है और ना परमानेंट किया जा रहा है। धरने में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट