PATNA: बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटना नेशनल इंस्टिट्यूट पारा मेडिकल के प्रांगण इस मौके पर कई गणमान्य लोगों के साथ इस समाज से जुड़े लोगों ने शिरकत की।
आपको बता दें कि जल्द ही इस समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है जिसको लेकर आज का कार्यक्रम विशेष तौर पर आयोजित किया गया था। जिसमें अध्यक्ष पद के आगामी चुनाव हेतु चर्चा की गई।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में वैश्य सभा से जुड़े नेता शामिल हुए। वहीं अध्यक्ष पद के दावेदार डॉक्टर यू पी गुप्ता ने दीप प्रजज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने घोषणा पत्र में ये संकल्प लिया है कि शिक्षाविद के तौर पर गरीब बच्चों के लिए सुपर फिफ्टी चलाऊंगा। इसक साथ ही अपराध को रोकने की दिशा में उचित कदम भी उठाएंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट