BETTIAH : बड़ी खबर यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि, मनीष कश्यप कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसे बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ,मनीष कश्यप के घर पुलिस कुर्की करने पहुंच चुकी है। जहां कुर्की की कार्रवाई जारी है. दरअसल पुलिस ने कोर्ट में कुर्की जब्ती के लिए अर्जी दी थी। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।
बता दें कि मनीष पर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का वीडियो गलत तरीके से बना कर वायरल करने का आरोप है. इस फेक वीडियो मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, इसके साथ ही मनीष पर कई अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। वहीं कांड संख्या 193/21 में गिरफ्तारी की गई है!
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट