JHARKHAND : जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी और सारठ से भाजपा विधायक रणधीर सिंह के बीच नोंक-झोंक कोई नई बात नहीं है. ऐसे में गुरुवार को विधानसभा में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब सदन शुरू होने से पहले उन्होंने एक दूसरे के ऊपर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. दोनों ने जमकर एक दूसरे पर बयानबाजी की।
बता दें कि ,उसके ठीक 3 घंटे बाद दोपहर को दोनों गलबहियां करते नजर आए. सुबह में रणधीर सिंह ने जहां इरफान अंसारी को झोलाछाप डॉक्टर कहते हुए उनकी डिग्री को फर्जी बताया और उनके खिलाफ मर्यादित टिप्पणी की. वहीं इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को पागल करार देते हुए कहा कि वे उनका इलाज कर देंगे।
लेकिन भोजनावकाश में दोनों एक साथ विधानसभा के मुख्य द्वार पर आए और गले मिलते हुए कहा कि होली का माहौल था, इसलिए ऐसा कहा इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए. और एक दूसरे के तारीफ में कसीदे पढ़े। रणधीर सिंह ने कहा कि इरफान बहुत मेहनती विधायक हैं, वहीं इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने रणधीर सिंह को व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं कहा. इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ विधानसभा के अंदर गए।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट