ROHTAS : रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू एरिया जीटी रोड के समीप एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है।बताया जा रहा है कि , मृत युवक की पहचान डेहरी नगर थानाक्षेत्र के मणिनगर के रहने वाले नसीम खान का 20 वर्षीय पुत्र सैफ खान के रूप में की गई। वहीं घटना के बारे में बहस्पतिवार की सुबह न्यू एरिया जीटी रोड के नीचे अज्ञात अवस्था में सड़क के किनारे एक युवक का शव देखा गया।
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डेहरी नगर थाने को दी गई। बता दें कि ,घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और अपने पुत्र को देखकर माता-पिता सहित अन्य परिजन चित्कारियाँ पार पार कर रोने लगे। परिजनों के अनुसार सैफ बुधवार की देर शाम घर से निकला था जो देर रात तक घर वापस नहीं आया।
लेकिन परिजनों द्वारा देर रात तक सैफ की काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चल सका। आज सुबह लोगों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को प्राप्त हुई है। परिजनों ने सैफ की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही डेड बॉडी बरामद होने के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने डेहरी जखी बीघा सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जिसके बाद घटनास्थल पर डेहरी नगर थाने की पुलिस पहुंचकर परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया। पुलिस ने मृतक युवक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट