PATNA : तमिलनाडु में बिहार के कुछ लोगों के साथ हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित किये जाने के मामले में फर्जी यूट्यूब मनीष कश्यप जल्द सलाखों के पीछे होंगे। आपको बता दें कि, प्रसारित असत्य भ्रामक एवं उन्माद फैलाने वाले वीडियो एवं पोस्ट पर आर्थिक अपराधिकारी ने कार्रवाई करते हुए, अभियुक्त मनीष कश्यप त्रिपुरारी कुमार तिवारी एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट प्राप्त किया है।
वहीं इसको लेकर विशेष टीम का भी गठन किया गया है। जिसके द्वारा अन्य राज्यों में अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जाएगी। साथ ही मनीष कश्यप के कल कर बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। जिसमें कुल 42 लाख 11937 रुपए मिले हैं और मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध अपने सप्तक फाउंडेशन के जरिए वित्तीय अनिमित्ता के बीच साक्ष्य मिले है।
बता दें कि ,मनीष कश्यप के नाम से संचालित ट्विटर हैंडल पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की एक तस्वीर बीते दिनों पोस्ट की गई थी। इसको लेकर भी कार्यवाही करते हुए तस्वीर पोस्ट करने वाले बक्सर जिला निवासी प्रशांत कुमार को पटना के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत शिवपुरी से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं फर्जी यूट्यूब पर मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ लगातार छापेमारी और अनुसंधान जारी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट