PATNA :जिले के सभी प्रखंडों के लिए चलंत वाहन को हरी झंडी दिखा कर पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय परिसर से रवाना किया. हरी झंडी दिखाने से पहले अधिकारियों ने वाहन में रखी मरम्मत सामग्री का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ,वह इसके लिए पंजी का संधारण करें.
बताया जा रहा है कि ,चलंत वाहन पटना जिला के प्रखंड में जाकर जितने भी सरकारी चापाकल है उन्हें गर्मी से पहले ठीक करेगी और जलापूर्ति को सुचारू रूप से चालू करें। साथ ही सभी वाहनों पर बैनर लगवाये गये हैं, ताकि पहचान करने में लोगों को दिक्कत न हो सके. प्रखंड कार्यालय में भी चापाकल मरम्मत के लिए शिकायत की जा सकती है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट