PATNA :मिसेज इंडिया व पटना की महापौर प्रत्याशी रही श्वेता झा इनदिनों सोशल मिडिया पर सुर्खियों में हैं। बता दें कि ,इंस्टाग्राम रील्स में श्वेता अपने हाथों में AK 47 और इंसास राइफल लिए नजर आ रही हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है।
अब सवाल उठ रहे है कि , इंसास और एके 47 जैसे हथियार आखिरकार श्वैता के पास कहां से आए हैं। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर अगमकुआं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि ,इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस वायरल वीडियो को लेकर श्वेता झा के पति चंदन झा ने बताया कि ,मेयर का चुनाव हारने के बाद श्वेता क्रिमिनल बनना चाहती है।
बताया जा रहा है कि ,श्वेता झा के पर्सनल लाइफ में भी इन दिनों प्रॉब्लम चल रही है। श्वेता के पति चंदन कुमार झा ने एसएसपी को दिए आवेदन में मारपीट व धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पति न्याय के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट