PATNA : बड़ी खबर पटना विधानसभा से है। जहां बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बड़ी घटना होने से बच गया। बताया जा रहा है कि , सत्ता पक्ष की तरफ से गाली दी गई तो प्रश्न कर रहे भाजपा विधायक लखिन्द्र पासवान ने माईक तोड़ दिया। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए।
इस दौरान मामला काफी बढ़ गया। और स्थिति इतनी खराब हो गई।फिलहाल स्थिति को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी है। बता दें कि ,स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि, लखिन्द्र पासवान ने गलत किया. उन्होंने माइक तोड़ दिया है. इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट