PATNA : राजधानी में विभिन्न समुदायों के द्वारा अलग-अलग तरह से होली का उत्साह देखने को मिलता है। वहीं सिखों के दूसरे तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में होली के मौके पर सिखों द्वारा शौर्य व वीरता का प्रदर्शन करते हुए उत्साह के साथ होला-मोहल्ला पर्व का आयोजन किया गया। । इसके साथ ही अरदास व शस्त्र दर्शन कराने के बाद नगर-कीर्तन निकाला गया।
इतना ही नहीं तमाम लोग नगर भ्रमन करता हुआ ,तख़्त हरिमंदिर पहुँचा। गौरतलब है कि , दसमेश पिता गुरु गोविन्द सिह महाराज ने होली को लेकर होला मोहल्ला निकाला था। तब से लेकर आज तक सिख श्रद्धालु उस परम्परा को निभाते आ रहे है और इस होली पर्व पर आपसी प्रेम और भाई चारे के साथ मनाते आ रहे है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट