PATNA :बिहार में होली के त्योहार का अपना ही मजा है. बात जब होली की हो तो लालू यादव के कुर्ता फाड़ होली को भला कैसे भूला जा सकता है. हालांकि इस बार भी लालू यादव के यहां होली पर सन्नाटा रहेगा यह तय हो गया है. दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर होली का रंग कुछ खास नहीं रहेगा.बता दें कि ,किडनी ट्रांसप्लांट करके सिंगापुर से दिल्ली आए थोड़े दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव से सीबीआई के द्वारा कल ही पूछताछ की गई थी।
इसके साथ ही उसके एक दिन पहले राबड़ी आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की गई थी। दरसरल मामला साल 2009 में जमीन के बदले नौकरी देने का मामला को लेकर 15 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश होना है।जिसको लेकर लगातार सीबीआई ने छापेमारी की है। जिसकी वजह से इस बार कुछ खास होली का रंग राबड़ी आवास में नहीं दिख रहा है .
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट