PATNA :बिहार में होलिका दहन के शुभ मुहूर्त और तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बना रहा. हालांकि पंडितों और पंचांगों के अनुसार कुछ शहरों में मंगलवार की अल सुबह होलिका दहन हुआ तो कहीं आज शाम में भी होगा.आपको बता दें कि, पटना के राजा बाजार इलाके में लोगों ने होलिका दहन मनाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए तो वही लोगों ने खूब जमकर होली भी खेला .
वहीं आपको बता दें कि लोगों ने कहा कि ,इस बार होली 1 दिन बाद है, क्योंकि मंगलवार दिन भर रहा इसके वजह से होली बुधवार को पड़ रहा है। लेकिन फिर भी हम लोग काफी उत्साहित है। बता दें इस मौके पर सभी जगहों पर पुलिस की टीम तैनात रही. लोगों ने शांतिपूर्वक होलिका दहन कर होली के गीतों को गाकर आनंद उठाया.
इसके साथ ही बिहार के औरंगाबाद, नवादा, गया समेत कई जिलों के लोगों ने होलिका दहन किया. दरभंगा, बांका समेत कई जिलों में आज होलिका दहन किया जाएगा. आज शाम में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है. बता दें कि ,गया जिले में भी मंगलवार की अल सुबह होलिका दहन हुआ. इसके अलावा नवादा जिले में होलिका दहन हुआ.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट