PATNA :राबड़ी आवास से जैसे-जैसे छापेमारी की खबरें फैलने लगी है. वैसे वैसे समर्थकों का जुटान राबड़ी आवास के बाहर होने लगा है.आपको बता दें कि ,समर्थकों में काफी ज्यादा आक्रोश है और उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि ,2024 को लेकर केंद्र सरकार डरी हुई है।साथ ही उनका कहना है कि , यह केंद्र की साजिश की वजह से ये छापेमारी की जा रही है।
बता दे सीबीआई के द्वारा पूछताछ में आवास के अंदर सिर्फ राबड़ी देवी मौजूद है.तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.आपको बता दें कि ,लगभग 10:00 बजे सीबीआई की टीम ने राबडियावास में प्रवेश किया है और देर रात तक रेड चलने की संभावना है क्योंकि पहले भी जब छापेमारी हुई है तो देर शाम तक चली है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट