PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां एक बार फिर लालू परिवार पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है और जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई रेड कर रही है .और पूछताछ करने आई टीम राबड़ी आवास में मौजूद है। वहीं आपको बता दें कि ,लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से इलाज कर दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के यहां हैं.
वहीं सीबीआई की 12 सदस्य टीम राबड़ी आवास पर पहुंची है। आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी लेने का मामला रेलवे में सामने आया इसको लेकर लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती और राबड़ी देवी को 15 मार्च के संबंध जारी किया गया है। और 15 मार्च को उन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश होना है.
इतना ही ही सीबीआई के द्वारा पूछताछ में आवास के अंदर सिर्फ और सिर्फ राबड़ी देवी मौजूद है.तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.आपको बता दें कि ,लगभग 10:00 बजे सीबीआई की टीम ने राबडियावास में प्रवेश किया है और देर रात तक रेड चलने की संभावना है क्योंकि पहले भी जब छापेमारी हुई है तो देर शाम तक चली है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट