PATNA : होली का मौका चल रहा है। लेकिन सियासत अभी भी गर्म है। दरसरल राजद के विधायक रणविजय साहू से द एचडी न्यूज़ के रिपोर्टर से खास बातचीत में कहा कि, हमारे समाज को अभी भी कहीं ना कहीं पीछे रखा गया और हम पार्टी से अपने मांग करते हैं इसे लोकसभा विधानसभा और एमएलसी के चुनाव में बराबरी की हिस्सेदारी चाहिए।
इसके साथ ही तमिलनाडु की घटना पर उन्होंने कहा कि ,हमारी सरकार की नजर है और इसके लिए तेजस्वी यादव हमारे नेता सर्जक है और लगातार इस पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि रणविजय साहू ने सीधे तौर पर कहा कि ,अगर बिहार में रोजगार की सृजन होंगे तो लोग बाहर नहीं जाएंगे।
रणविजय साहू ने कहा , आज रोजगार के लिए हमारी सरकार लगातार लगी हुई और हमने वादा भी किया कि 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। ऐसे में बिहार के बाहर जो मजदूर जा रहे हैं, काम करने के लिए उन्हें नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन तमिलनाडु की घटना पर उन्होंने साफ तौर से कहा कि ,बीजेपी उस पर राजनीति कर रही है और बीजेपी को ऐसे मामलों पर बिहार में सियासत नहीं करनी चाहिए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट