PATNA : तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर लगातार हमले की घटना के बाद सीएम नीतीश ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें वीडियो के बाद जांच के लिए बिहार सरकार की स्पेशल टीम आज रवाना होगी। सरकार 4 सदस्य टीम को आज तमिलनाडु भेज रही। इन चार अधिकारियों में से 2 मूल रूप से तमिलनाडु के ही रहनेवाले हैं। इनके जाने से वहां की भाषा और बातों को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा।
साथ ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ,परसों ही अखबारों से मुझे हमले की जानकारी मिली। जिसके बाद मैंने अधिकारियों को इसे देखने के आदेश दिए थे। अधिकारियों ने वहां के अधिकारी से बात की है। और हमने टीम भेज दिया है। वहां एक-एक चीज को देखेगी। हर पहलू से जांच होगी।
बता दें कि तमिलनाडु में हो रहे हमले को लेकर बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हुई है। इतना ही नहीं चिराग पासवान ने भी लेटर लिखा था और प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा और विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री से जाकर मुलाकात की थी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट