रांची : झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है. सूबे में कई प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला हुआ है. राज्य में कई बड़े अधिकारी का तबादला हुआ है. देखिए कौन कहां अधिकारी गए हैं.
कई प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला
केके खंडेलवाल झारखंड के विकास आयुक्त बनाए गए हैं. इसके साथ ही खंडेलवाल राजस्व पर्षद के सदस्य भी रहेंगे. पूजा सिंघल अगले आदेश तक सचिव पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद और युवा कार्य विभाग संभालेंगी. अराधना पटनायक ग्रामीण विकास विभाग की सचिव बनीं है. भोर सिंह यादव वाणिज्य कर के आयुक्त बनाए गए हैं.
वहीं अविनाश कुमार प्रधान सचिव महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग का पदभार संभालेंगे. हिमानी पांडे योजना सह वित्त विभाग के सचिव बनायी गई हैं. राहुल शर्मा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव बनाए गए हैं. अमिताभ कौशल अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव बने है. अमिताभ कौशल को आपदा का अतिरिक्त प्रभार का सचिव बनाया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट