PATNA CITY: पटना सिटी के गुलजारबाग स्टेशन पर फतुआ डाउन होम सिग्नल पर समय 22.43 बजे गाड़ी खड़ी थी। रेल गाड़ी ग्रीन सिगनल के लिए रुकी थी। उसी समय असामाजिक तत्व ने रुके हुए ट्रेन के गार्ड पर अचानक फायरिंग कर दिया जिससे उस गार्ड के पेट में गोली लगी और वह घायल हो गया।
उसी वक्त एक एम टी कोचिंग ट्रेन पटना की ओर आ रही थी उसे रोककर उस ट्रेन से गार्ड को पटना लाया गया और इलाज हेतु रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल पटना में एडमिट किया गया। वहां से उचित इलाज हेतु फोर्ड हॉस्पिटल में घायल गार्ड को शिफ्ट किया गया । जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल रेल प्रशासन गोली चलाने वाले शख्स की तालाश कर रही है। गार्ड को गोली मारने का कारण तलाश रही है।
पटना सिटी से रजत राज की रिपोर्ट