PATNA : बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव के भारतीय सेना के खिलाफ दिए गए अनर्गल बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रतिक्रिया देते हुए जोरदार हमला किया। नित्यानंद राय ने कहा कि ,”बिहार की आरजेडी – जदयू सरकार में मंत्री सुरेन्द्र यादव द्वारा देश की बहादुर और जांबाज सेना के लिए बोला गया अपशब्द एक अपराध है। इसके लिए वह नतमस्तक होकर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
इसके साथ ही सीएम पर भी नित्यानंद राय ने जमकर बोलते हुए कहा ,अगर नीतिश कुमार के मन में जरा भी देश के प्रति भावना बची हो तो उन्हें बिना देर किये अपने इस देशविरोधी बड़बोले मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। इस बयान से सेना के सम्मान को ठेस पहुंची है, इसके लिए नीतिश कुमार अपने मंत्री को तुरंत पद से हटाएं।
नित्यानंद राय ने सीधे तौर पर नीतीश और तेजस्वी पर बयान देते बोले , RJD-JDU गठबंधन का चाल- चेहरा- चरित्र देश विरोधी है। नीतीश जी, तेजस्वी जी और सुरेन्द्र जी ठीक से जान लें कि भारत की सेना हमेशा से शौर्य, बलिदान, पराक्रम की पहचान से विख्यात है। अतः ओछी मानसिकता वालों द्वारा सेना का अपमान यह देश कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट