PATNA : खबर राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर की है। जहां राम कृष्णा नगर के पास शिवाजी चौक के मंडी में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आगजनी की घटना में लगभग आधा दर्जन छोटी दुकानें जलकर खाक हो गई।आपको बता दें कि , इसमें किसी जान का नुकसान नहीं हुआ।लेकिन इस आग लगी कि इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना के बाद मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाने के लिए एक्शन लिया।हालांकि दुकानों में लगी आग के धुआं सुबह तक उठते हुए नजर आए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग पूरी तरह से बुझ चुकी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट