PATNA : बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव आज अपने राबड़ी आवास से साइकिल के द्वारा अपने विभाग अरण्य भवन पहुंचे। जहां पर उन्होंने कहा कि ,मुझे नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव सपने में आए और राजनीतिक ज्ञान देकर गए.इतना ही नहीं आगे उन्होंने यह भी कहा कि ,साइकिल चलाने से पर्यावरण पर काफी असर पड़ता है।
तेज प्रताप यादव ने आज एक ने अभियान के द्वारा मुलायम सिंह की तमाम बातें भी याद दिलाये और कहा कि, तमाम अपने नेताओं और विधायकों को यह चाहिए कि ,वह भी साइकिल से ही अपने कार्यालय पहुंचे।बता दें कि ,अब से तेज प्रताप यादव प्रतिदिन साइकिल से ही कार्यालय आएंगे। और राजनीतिक कई बातें मुलायम सिंह की याद दिलाए और उन्होंने कहा कि, मुझे सपने में वृंदावन के रास्ते में आए थे.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट