PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र की है। जहां फुलवारीशरीफ के एम्स के गेट नंबर 3 के पास चाय दुकान पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद बात आगे बढ़ी गई।
पुलिस ने बताया कि एम्स के पास चाय दुकान पर मारपीट हुई जिसमें 4 स्टूडेंट और एक चाय दुकान में काम करने वाला घायल है। मामला की जांच की जा रही है।
फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। बात चीत के साथ कहासुनी के बीच झड़प होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद स्थानीय पुलस ने घटना स्थल पर पहुच कर जांच की है।
पटना के फुलवारी से रजत राज की रिपोर्ट