PATNA :आज राजधानी पटना में लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वार्ड सचिव ने अपना सिर मुंडन करवा कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साफ तौर पर उनकी मांग है कि हमें स्थायीकरण दिया जाए ,नहीं तो हम आत्मदाह तक कर लेंगे। इसके साथ ही धरना प्रदर्शनकरी ने कहा कि ,हम ना घर के ना घाट के बीवी ताने दे रही है ,बच्चे ताने दे रहे हैं।
धरना प्रदर्शनकरी का कहना है कि , हम करें तो क्या करें अब मरने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा है आज मुंडन करवाया है कल मर जाएंगे।जब तेजस्वी यादव विपक्ष में थे तो हमारे साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे लेकिन सरकार में आते ही सिर्फ आश्वासन देने लगे हैं लगता है भूल गए कि वह हमारे साथ अनशन पर भी आए थे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट